Type Here to Get Search Results !

Modal

all memu

आधार कार्डधारक 14 सितंबर तक जरूरी कराएं यह काम, नहीं तो जुर्माना लगना तय! - aadhar card news

आधार कार्डधारक 14 सितंबर तक जरूरी कराएं यह काम, नहीं तो जुर्माना लगना तय! - mama ji

नई दिल्लीः अगर आपके पास 10 साल पुराना आधार कार्ड बना हुआ रखा है तो फिर अब नए अपडेट का पालन करना होगा, जिसे इग्नोर करना महंगा साबित हो सकता है। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए फ्री सुविधा चलाई जी रही है, जिसका फायदा आप तुरंत ले सकते हैं। अगर आपने तय तारीख तक आधार कार्ड को अपडेट कराने का काम नहीं किया तो फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

इतना ही नहीं फिर आपको चार्ज भी देना होगा। सरकार की ओर से अब तक फ्री सर्विस कर रखी है, जो बीते 5 महीने से चल रही है। इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते जन सेवा केंद्र पहुंचे और यह काम कराने की सोचे, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पडे़गा। इसकी वजह की बार-बार ऐसे मौके नहीं आते हैं।

इस तारीख तक फ्री में अपडेट कराएं आधार कार्ड

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई की ओर से जो फ्री सर्विस दी जा रही है उसकी आखिरी तारीख नजदीक है। आप 14 सिंतबर 2023 तक फ्री में अपने आधार कार्ड को अपडेट कराने का काम कर सकते हैं। किसी वजह से आपने लेटलतीफी की तो फिर इस काम पर चार्ज लगाया जा सकता है।

आधार कार्डधारकों के लिए यह फ्री सुविधा 15 मार्च 2023 से जारी है। 15 मार्च से पहले आधार कार्ड अपडेट कराने पर 25 रुपये का चार्ज दिया जाता है, जिसे यूआईडीआई ने खत्म करने का फैसला लिया था। अब अगर चार्ज फिर से लागू क्या जाता है तो फिर यह आम लोगों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। ब

ऑनलाइन करें अपडेट

आप मोबाइल या कंप्यूटर से आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने का काम कर सकते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन ही आधार को अपडेट कराने का काम कर सकते हैं। माय आधार यूआईडीएआई पोर्टल के जरिए यह सेवा फ्री देने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही अपडेट के लिए माय आधार पोर्टल को लॉगइन करना होगा। यह आपको सब डिटेल भरनी ोगी।

Top Post Ad